मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 60वां मुकाबला आरसीबी (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा. आरसीबी मैच जीतकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत करना चाहेगी. जबकि दूसरी तरफ पंजाब की टीम मुकाबला जीतकर अंतिम चार में जाने की उम्मीद बनाए रखना चाहेगी.आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. IPL 2022 Points Table: मुंबई ने सीएसके को किया प्लेऑफ की रेस से बाहर, यहां देखें किस टीम की क्या है वर्तमान स्थिति
आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए कम से कम एक जीत की दरकार है. अंक तालिका में आरसीबी 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. इस सीजन में आरसीबी ने अब तक 12 मैच खेले हैं जिनमें 7 जीते और 5 हारे हैं. अगर आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो उसे आज का मुकाबला जीतना होगा. वहीं, पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है. पंजाब ने 11 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 6 हारे हैं.
बता दें कि इस महामुकाबले में आरसीबी की कमान जहां एफाफ डु प्लेसिस के हाथों में है, वहीं की पंजाब किंग्स अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. मैच के दौरान ओस की भूमिका अहम रहती है. मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड होने के कारण बल्लेबाजों को रन बनाना आसान होता है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा.