IPL 2022 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में 6वें नंबर पर पहुंची पंजाब किंग्स, इन टीमों ने प्लेऑफ में बनाई जगह
पंजाब किंग्‍स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL) अपनी अंतिम चरण पर पहुंच गया हैं. आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और आरसीबी की टीमें पहुंच गई हैं. आईपीएल 2022 का 15वां सीजन 26 मार्च से 29 मई 2022 तक खेला जाएगा. पहला प्लेऑफ और एलिमिनेटर का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दूसरा क्वालीफायर और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL 2022, PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स की जीत से विदाई, आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

इस साल आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ली हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं. इस बार 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर टीम अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ 2-2 बार खेलेगी और दूसरे ग्रुप की चार टीमों के खिलाफ एक-एक बार और एक टीम के खिलाफ 2 मैच खेलने हैं.

आईपीएल में आज एक और धमाकेदार मैच हुआ. आज आईपीएल 2022 के 70वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 15.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

अंकतालिका की बात करें तो गुजरात टाइटन्स पहले नंबर पर पहुंच गई हैं. गुजरात टाइटन्स ने 13 में 10 मुकाबले जीते हैं. गुजरात के 20 अंक हैं और +0.316  नेट रनरेट हैं. सीएसके को हराकर राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. राजस्थान ने 14 में 9 मुकाबले जीते हैं. राजस्थान के 18 अंक हैं और +0.298 नेट रनरेट हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर खिसक गई है. उसने 14 मैचों में 9 जीत दर्ज की और अब उसके 18 अंक हो गए हैं. लखनऊ का नेट रनरेट +0.251 हैं. आरसीबी चौथे नंबर पर हैं. आरसीबी ने 14 मैच में से 8 जीते हैं. आरसीबी का नेट रनरेट -0.253 हैं. दिल्ली कैपिटल्स 5वें स्थान पर खिसक गई गई हैं. दिल्ली कैपिटल्स के 14 अंक हैं और नेट रनरेट +0.204 हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पंजाब किंग्स 6वें नंबर पर पहुंच गई हैं. पंजाब किंग्स के 14 अंक हैं और नेट रनरेट +0.126 हैं. केकेआर 7वें नंबर पर खिसक गई हैं. केकेआर के 12 अंक हैं और नेट रनरेट +0.146 हैं. सनराइजर्स हैदराबाद 8वें नंबर पर खिचक गई हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के 12 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रनरेट -0.379 हैं. 8 अंक के साथ सीएसके नौवें नंबर पर खिसक गई हैं. 8 अंकों के मुंबई इंडियंस सबसे नीचे हैं.

आईपीएल 2022 की अंक तालिका इस प्रकार है:

स्थान टीम मैच जीते हारे टाई पॉइंट्स नेट रन रेट
1 गुजरात टाइटन्स 14 10 4 0 20 +0.316
2 राजस्थान रॉयल्स 14 9 5 0 18 +0.298
3 लखनऊ सुपर जायंट्स 14 9 5 0 18 +0.251
4 आरसीबी 14 8 6 0 16 -0.253
5 दिल्ली कैपिटल्स 14 7 7 0 14 +0.204
6 पंजाब किंग्स 14 7 7 0 14 +0.126
7 केकेआर 14 6 8 0 12 +0.146
8 सनराइजर्स हैदराबाद 14 6 8 0 12 -0.379
9 सीएसके 14 4 10 0 8 -0.203
10 मुंबई इंडियन्स 14 4 10 0 8 -0.506

इस सीजन में मुंबई इंडियंस को लगातार 9वीं हार का सामना करना पड़ा हैं. इस बाद सीएसके को भी छह हार का सामना करना पड़ा हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने दोनों मैच गवां दिए हैं. बता दें कि प्लेऑफ का पहला मुकाबला 24 मई को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा.