मुंबई: बुधवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी (RCB) ने राजस्थान (RR) को 7 विकेट से हरा दिया. इस बीच आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दूसरे चरण में डीविलियर्स ने चार मैचों में क्रमश: 0,11,14 और 4* रन बनाए हैं. डीविलियर्स के खराब फॉर्म को लेकर इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने बड़ा बयान दिया हैं. IPL 2021, CSK vs SRH, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
केविन पीटरसन ने कहा कि एबी डीविलियर्स नहीं चाहेंगे हर मैच में कप्तान विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल उनके खाते के रन भी बनाएं। डीविलियर्स स्थापित खिलाड़ी हैं. यह मायने नहीं रखता कि एबी डीविलियर्स लगातार तीन बार खाता खोले बिना आउट हो जाएं. डीविलियर्स की प्लेइंग इलेवन में जगह बनी रहेगी क्योंकि पहले उन्होंने बहुत दमदार प्रदर्शन किए हैं.
केविन पीटरसन ने कहा कि एबी डीविलियर्स एक शानदार खिलाड़ी हैं. हम उन्हें कई सालों से देखते आ रहे हैं. डीविलियर्स को इस बात से चिढ़ होती होगी कि वह टीम में किसी भी प्रकार का कोई योगदान नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट और आईपीएल में अपना बहुत योगदान दिया है. अगर वह लगातार तीन बार शून्य पर आउट भी हो जाएं, तो कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने आरसीबी के लिए जो किया है, वो अतुल्नीय है.
बता दें कि एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में 180 मैचों में 5083 रन बनाए हैं. वह डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में 5000 या ज्यादा रन बनाए हैं. बुधवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 149 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने मैक्सवेल के 30 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन की पारी के दम पर 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीता.