मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के-चौके देखने को मिलता हैं. आईपीएल में ज्यादातर बल्लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा आनंद बल्लेबाजी देखने में मिलता हैं. बल्लेबाज जब लंबे लंबे चौके छक्के लगाते हैं तब गेंदबाजों के पसीनें छूट जाते हैं. छक्के लगाने के मामले में कुछ बल्लेबाज तो ऐसे हैं, जो सिर्फ छक्के मारने वाले बल्लेबाज के रूप जाने जाते है. IPL 2021, KKR vs PBKS: केएल राहुल का जुझारू अर्धशतक, पंजाब ने केकेआर को पांच विकेट से हराया
टी20 में में चौके-छक्कों की बारिश होती हैं. आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाना हर टीम की जरूरत है. तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ लंबे लंबे शॉट लगाते हैं. आईपीएल में कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो गेंद को बाउंड्री पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने ज्यादा छक्के तो नहीं लगाते हैं, लेकिन छक्कों के साथ मैच खत्म करना अच्छे से जानते हैं. धोनी ने आईपीएल में भी कई बार ये कारनामा किया है. गुरुवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी ने अंतिम ओवर में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
इन बल्लेबाज ने 20वें ओवर में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल में छक्के लगाकर कोहराम मचाया हैं. इस दौरान उन्होंने 20वें ओवर में भी कई छक्के जड़े हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक कुल 27 बार 20वां ओवर खेला है और इस दौरान उन्होंने 23 छक्के लगाए हैं.
कायरन पोलार्ड
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने अंतिम के ओवरों में उम्दा बल्लेबाजी कर अपनी टीम को कई मैच जितवाए हैं. पोलार्ड ने आईपीएल में 20वें ओवर में कई बार लंबे-लंबे छक्के जड़े हैं. पोलार्ड ने अब तक आईपीएल में 30 बार 20वें ओवर में छक्के लगाए है.
एमएस धोनी
आईपीएल में 20वें ओवर में छक्के जड़ने में एमएस धोनी ने हाफसेंचुरी पूरी कर ली हैं. एमएस धोनी इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी छक्के के साथ मैच फिनिश करने को लेकर जाने जाते हैं. धोनी ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 20वें ओवर में धोनी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. धोनी पोलार्ड ने अब तक आईपीएल में 50 बार 20वें ओवर में छक्के लगाए है.