मुंबई: आरसीबी (RCB) और हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में हैदराबाद ने आरसीबी को 4 रन से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. आरसीबी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने 41 रन की सर्वाधिक पारी खेली. देवदत्त पडिक्कल के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. अंक तालिका में आरसीबी अब 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. IPL 2021 MI vs RR: रोहित शर्मा ने रचा अनोखा इतिहास, आज के मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड
प्लेआफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी आरसीबी की टीम 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उमरान (21 रन पर एक विकेट), सिद्धार्थ कौल (24 रन पर एक विकेट), भुवनेश्वर कुमार (25 रन पर एक विकेट) और जेसन होल्डर (27 रन पर एक विकेट) की किफायती गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी. भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी लेकिन दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (नाबाद 19) भी टीम को जीत नहीं दिला सके.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
हर्षल पटेल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (29) लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड बुमराह के नाम था जिन्होंने पिछले सीजन में कुल 27 विकेट लिए थे. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने साल 2017 के सीजन में कुल 26 विकेट लिए थे.
आईपीएल 2021 में डेथ ओवर्स में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल.
आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने एबी डिविलियर्स.
आईपीएल 2021 के डेथ ओवरों में सर्वाधिक विकेट लेने वाली टीम बनी आरसीबी.
150 या उससे कम रनों का बचाव करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बनी सनराइजर्स हैदराबाद.
आईपीएल में आरसीबी के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल 150 छक्के खा चुके हैं.
उमरान मलिक ने 153 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी. उमरान की 153 kmph की रफ्तार आईपीएल में किसी भारतीय की फेंकी सबसे तेज गेंद है.