मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 55वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच कांटे की टक्कर होगी. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से अबु धाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा. इस सीजन में हैदराबाद ने निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वो प्लेऑफ की रेस से काफी पहले ही बाहर हो गए हैं. हैदराबाद 12 मैचों में से केवल तीन मैच ही जीते है और वह तालिका में अंतिम स्थान पर है. IPL 2021, RCB vs DC: आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल बना सकते है ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करते ही बन जाएंगे पहले भारतीय गेंदबाज
बता दें कि इस महामुकाबले में मुंबई की कमान जहां रोहित शर्मा के कंधों पर है. वहीं हैदराबाद की अगुवाई केन विलियमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
अबू धाबी की पिच पर एक बार फिर बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. अबुधाबी में 170 से ज्यादा का स्कोर बेहतर माना जाता हैं. 10 ओवरों के बाद विकेट से तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल सकती है. मिडिल ओवरों में स्पिनरों को अच्छी मदद मिल सकती हैं. बता दें कि मुंबई और हैदराबाद इस मैदान पर एक मैच खेल चुकी है. ऐसे में दोनों टीमों को परिस्थितियों का अंदाजा हैं.
बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस के सामने प्लेऑफ में पहुंचने का मौका तो है लेकिन मुंबई को प्लेऑफ मे जगह बनाने के लिए हैदराबाद को 171 रनों के अंतर से हराना होगा तभी वो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकेंगे. फिलहाल मुंबई इंडियंस ने 13 मैच खेले है, जिसमें मुंबई ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और उसके 12 अंक हैं. अंक तालिका में मुंबई छठे पायदान पर हैं। मुंबई का नेट रन रेट (-0.048) अच्छा नहीं हैं. केकेआर ने अपने अंतिम लीग मैच में शानदार जीत के साथ 14 अंक हासिल कर लिए हैं. इसके साथ ही उनका नेट रन रेट 0.587 हो चुका है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कॉल.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.