मुंबई: आईपीएल में 2021 (IPL 2021) के फाइनल मुकाबले में केकेआर (KKR) का सामना तीन बार की चैम्पियन सीएसके (CSK) से होगा. ये मुकाबला 15 अक्टूबर को शाम साढ़े साथ बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों में मैच विनर खिलाड़ी हैं. जो कभी भी मैच को पलट सकते हैं. यूएई (UAE) की पिचों पर स्पिनर हावी रहेहै, वहां की धीमी और सपाट पिचों पर बल्लेबाजों को स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. IPL 2021: धोनी के अलावा ये 3 खिलाड़ी लगा सकते है KKR की लंका, CSK को एक बार फिर बना सकते है चैंपियन
इस बीच केकेआर के मुख्य सलाहकार डेविड हसी ने बताया है कि विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के आईपीएल के फाइनल में खेलने की संभावना बनी हुई है. चोटिल रसेल कुछ मैचों से बाहर रहे हैं लेकिन सीएसके के खिलाफ फाइनल खेल सकते हैं.
हसी ने कहा कि दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले वह गेंदबाजी कर रहा था तो वह खेल सकता है. सीएसके के खिलाफ आंद्रे रसेल का शानदार रिकॉर्ड हैं. आईपीएल 2021 के पहले चरण में आंद्रे रसेल ने सीएसके खिलाफ तूफानी पारी खेली थी. रसेल ने महज 30 गेंदों में 54 रन बटोरे थे. इसके अलावा रसेल ने 2018 में सीएसके के खिलाफ 36 गेंदों में 88 और 2014 में 25 गेंदों में 58 रन की पारी खेली थी.
हसी ने कहा कि मैं मिडिल आर्डर के खराब प्रदर्शन से चिंतित नहीं हूं क्योंकि ये सभी शानदार खिलाड़ी हैं. सबको पता है कि कैसे खेलना है. दिनेश कार्तिक और शाकिब अल हसन भी अगला मैच खेलेंगे. डेविड हसी ने केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की.
सीएसके और केकेआर के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 27 बार मैच खेल चुकी है. सीएसके ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि केकेआर को 9 मुकाबले में जीत मिली है. वहीं यूएई में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं.जिसमें दो बार सीएसके और एक बार केकेआर ने जीत दर्ज किया हैं. सीएसके का पड़ला भारी हैं. दो बार की आईपीएल विजेता केकेआर ने दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई.