IPL 2021: क्रिस लिन ने ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड से की मांग, कहा- खिलाड़ियों को चार्टड प्लेन से बुलाओ
क्रिस लिन (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: आईपीएल (IPL) जोरों-शोरों से चल रहा हैं. रोजाना बढ़िया मुकाबला देखने को मिलता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ कर वापस जा रहे है. भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया बोर्ड भी उन्हें वापस आने की सलाह दिया है. इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से एक स्पेशल मांग की है.  IPL 2021: आईपीएल को बीच में छोड़ सकते हैं डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ जैसे शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर- रिपोर्ट

क्रिस लिन ने कहा है कि आईपीएल के समापन के बाद सभी प्लेयर्स को चार्टर फ्लाइट के जरिए वापस बुलाया जाए. भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोजाना लाखों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं और हजारों मौतें भी हो रही हैं. ऑक्सीजन के शॉर्टेज की वजह से स्थिति और भी गंभीर हो गई है.

भारत में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वापस अपने देश लौट चुके हैं. इनमें केन रिचर्डसन, एडम जैम्पा और एंड्रू टाई का नाम प्रमुख है. अभी भी कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं. डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और पैट कमिंस जैसे प्लेयर आईपीएल में अपनी टीमों के लिए खेल रहे हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों से संपर्क किया और अपने हेल्थ और ट्रैवल प्लान के बारे में पूछा. इस दौरान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्रिस लिन ने रिक्वेस्ट किया कि सभी प्लेयर्स को आईपीएल के बाद चार्टेड प्लेन के जरिए वापस बुलाया जाए. लिन ने कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आईपीएल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों से 10 फीसदी हिस्सा मिलता है. तो क्या हम उस पैसे को इस साल टूर्नामेंट खत्म होने पर चार्टड प्लेन पर खर्च कर सकते हैं.