IPL 2020 Update: UAE में पत्नी प्रियंका चौधरी को मिस कर रह हैं सुरेश रैना, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर जताया प्यार
सुरेश रैना (Photo Credits: Instagram/sureshraina3)

नई दिल्ली: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) से संन्यास की घोषणा करने वाले टीम इंडिया के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी रैना (Priyanka Chaudhary Raina) के प्रति अपना प्यार जताया है. इस तस्वीर में रैना वाइट कलर के टी शर्ट में कैप लगाए नजर रहे हैं. तस्वीर में रैना ने आई मिस यू के साथ दिल का इमोजी लगाया है. सुरेश रैना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'तुम मुझे पूरा करती हो @priyankacraina.'

बता दें कि सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के आगामी सीजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ हैं. आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू होगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

❤️ You complete me."@priyankacraina

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

यह भी पढ़ें-IPL 2020 Update: एमएस धोनी और सुरेश रैना आईपीएल के मद्देनजर चेन्नई में प्रैक्टिस करने मैदान में उतरे, देखें तस्वीर

बात करें आईपीएल (IPL) में सुरेश रैना के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 193 मैच खेलते हुए 189 इनिंग्स में 5368 रुना बनाए हैं. आईपीएल में रैना के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में 193 मैच की 69 पारियों में 25 सफलता प्राप्त की है.