नई दिल्ली, 22 सितंबर. आईपीएल 2020 के पहले मैच में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को को हराने वाली एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होने जा रहा है. इसके साथ ही राजस्थान टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है ऐसे में उनकी कोशिश यही होगी की आईपीएल का आगाज जीत के साथ हो. मुंबई के खिलाफ चेन्नई के प्रदर्शन के मद्देनजर राजस्थान की टीम कोई भी चुक नहीं करना चाहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम 7 बजे मैदान पर आएंगे. साथ ही मैच का लाइव प्रसारण शाम 7.30 से किया जाएगा. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
ज्ञात हो कि आईपीएल के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ चेन्नई को अंबाती रायडू (71) और फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 58) ने बेहतरीन पारी खेल जीत दिलाई थी. इस मैच में भी सीएसके को इन दोनों खिलाड़ियों से खासी उम्मीदें होंगी. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के पहले सीजन 2008 के अलावा कभी भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है.
इस प्रकार हैं दोनों संभावित टीमें-
राजस्थान रॉयल्स -स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रोबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, जोस बटलर.
चेन्नई सुपर किंग्स-महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला,कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरै, ड्वायन ब्रावो, .