नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से भिड़ेगी. बताना चाहते है कि दोनों टीमों के आईपीएल (IPL 2019) के 12वें संस्करण में इस समय 11-11 मैचों में 10-10 अंक हैं. लेकिन रन रेट के आधार पर पंजाब (KXIP) की टीम हैदराबाद (SRH) से नीचे पांचवें नंबर पर है. दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है. जो टीम इस मैच में जीतेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी और जो हारेगी उसके लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी. हालांकि इस मैच में जीतने वाली टीम को अभी आगे अपने सभी मैच जीतने होंगे, तभी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
हैदराबाद (SRH) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 48वां मैच हैदराबाद (SRH) के राजीव गांधी इटंरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
हैदराबाद (SRH) को अपने पिछले मैच में जयपुर (Jaipur) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं, दूसरी तरफ पंजाब (KXIP) को अपने पिछले मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. बैंगलोर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब (KXIP) के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन इसके जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 185 रन ही बना सकी.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 48वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं.













QuickLY