IPL 2019: आज विशाखपट्नम (Visakhapatnam) के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. आज की विजेता टीम तीसरे क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ अपना अगला मैच खेलेगी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. अपनी ख्याति की काया पलट कर दिल्ली ने अपने आप को खिताबी रेस में बनाए रखा और अब वह पहली बार फाइनल में जाने से सिर्फ दो कदम दूर है. इसमें पहली रुकावट हैदराबाद है जो बीते वर्षो में लगातार दमदार खेल से खिताब की दावेदार के रूप में देखी जाती रही है. दिल्ली के लिए अधिकतर खिलाड़ियों का प्लेऑफ में खेलने का अनुभव नहीं है, ऐसे में बड़े मैच में दबाव से दिल्ली को पहले निपटना होगा. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
हैदराबाद की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर की सालमी जोड़ी के जाने के बाद उसकी बल्लेबाजी कमजोर हुई है, इसमें कोई दो राय नहीं है. रिद्धिमान साहा और मार्टिन गुप्टिल की नई जोड़ी ने कुछ हद तक इन दोनों की भरपाई करने की कोशिश की लेकिन इस लीग में ज्यादा मैच न खेलने की कमी बड़े मैच में दिक्कत दे सकती है. कप्तान केन विलियम्सन और मनीष पांडे ने लीग के दूसरे हाफ में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया है और मध्यक्रम में अगर यह दोनों चलते हैं तो पूर्व विजेता के लिए काफी चीजें आसान हो सकती हैं, लेकिन अगर विफल रहे तो नैया भी डूब सकती है.