IPL 2019: विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) जीत में अब तक शानदार भूमिका निभाई है और टीम के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का मानना है कि जीत की टीम में रसेल की तूफानी पारी काफी मदद करती है.
रॉबिन उथप्पा ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ होने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर संवाददता सम्मेलन में कहा कि कैरेबियाई हरफनमौला खिलाड़ी रसेल टीम में भूमिका का पूरा आनंद लेते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल ने किया जमकर डांस, देखें वीडियो
उथप्पा ने कहा, "रसेल टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हम समझते हैं कि 180 के स्करो को 200 तक पहुंचाने में उनका क्या योगदान रहता है. उनके लिए यह जरूरी है कि उन्हें आजादी से खेलने दिया जाए. वह खुद को टीम में एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में देखते हैं और वह अपनी भूमिका को समझते हैं."
आईपीएल में विकेटों को लेकर काफी बातें हो रही हैं और इस संदर्भ में उथप्पा का कहना है कि T20 प्रारूप बल्लेबाजों के लिए है. उन्होंने कहा ,"रन नहीं बनना दर्शकों के लिए अच्छा नहीं है. लेकिन, आपको संतुलन रखना चाहिए. धीमी विकेट ठीक है लेकिन रैंक टर्नर नहीं T20 के लिए नहीं है. यह बल्लेबाजों का खेल है और दर्शक यही देखना चाहते हैं."