जयपुर. आईपीएल (IPL 2019) के बारहवें सीजन के 25वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ंत हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान (RR) की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं और चेन्नई के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा है. ये दोनों के बीच मौजूदा सीजन में दूसरा मुकाबला है. इससे पहले चेन्नई (CSK) के चेपक स्टेडियम में खेले गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की शानदार बल्लेबाजी और डीजे ब्रावो की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत सीएसके (CSK) ने 8 रन के करीबी अंतर से जीत हासिल की थी.
राजस्थान (RR) के लिए बेन स्टोक्स ने 26 गेंदों पर एक चौके की मदद से 28 रन बनाए. वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा जोस बटलर ने 23 रनों की पारी खेली. अंत में श्रेयस गोपाल ने सात गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 रनों की पारी खेल टीम को 150 के पार पहुंचाया. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया
चेन्नई (CSK) के लिए शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दो-दो विकेट लिए. मिशेल सैंटरन ने एक विकेट लिया.
18 runs off the final over and @rajasthanroyals post a total of 151/7 on board.
Will the @ChennaiIPL chase this down? #RRvCSK pic.twitter.com/faW8qAtNib
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2019
चेन्नई (CSK) की टीम इस सीजन में 6 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है. राजस्थान (RR) के सिर्फ 2 अंक है. वह अंक तालिका में 7वें नंबर पर है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, रियान प्रयाग, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर.