IND(L) vs SA(L) Road Safety Series 2021: सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी, इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को दिया 205 रन का बड़ा लक्ष्य
सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: PTI)

Road Safety World Series 2021: शनिवार यानी आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) के साथ है. इस अहम मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के सामने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 205 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. टीम के लिए कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 60 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. सचिन ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 37 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया.

सचिन तेंदुलकर के अलावा इंडिया लीजेंड्स के लिए सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आठ गेंद में एक चौका की मदद से छह, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (रिटायर्ड हर्ट) ने 34 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 42, युवराज सिंह ने 22 गेंद में दो चौके एवं छह छक्के की मदद से नाबाद 52, युसुफ पठान ने 10 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 23 और मनप्रीत गोनी ने नौ गेंद में एक छक्का की मदद से नाबाद 16 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Road Safety World Series 2021: सहवाग, सचिन और युवराज का रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कहर, इंडिया लेजेंड्स ने बांग्लादेश लेजेंड्स को 10 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के लिए इस अहम मुकाबले में मोंडे जोंडेकी ने तीन ओवर की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. जोंडेकी ने सचिन तेंदुलकर और युसुफ पठान को अपना शिकार बनाया. मोंडे जोंडेकी के अलावा टीम के लिए गार्नेट क्रूगर ने एक सफलता प्राप्त की. क्रूगर ने वीरेंद्र सहवाग को पवेलियन का रास्ता दिखाया.