भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वर्तमान में जिस तरीके से शानदार फॉर्म में चल रहे है उसे देखकर लगता है कि वे कोई साधारण खिलाड़ी नहीं है. हर साल कई रिकॉर्ड को अपने नाम करने के साथ कई ऐसे पुराने कीर्तिमान भी है जिन तक पहुंचना भी कुछ समय पहले नामुमकिन प्रतीत होता था. लेकिन विराट ने टीम की कमान संभालकर ये साबित कर दिया कि अगर किसी के अंदर कुछ करने का जुनून हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. टीम इंडिया के कप्तान बनने के बाद कोहली ने परिपक्वता के साथ नेतृत्व करते हुए भारत को नई उंचाईयों तक पहुंचाया है. इस बात से गुरेज नहीं किया जा सकता है. 2019 का विश्वकप आने वाला है. इस लिहजा से आज हम आपको ऐसे पांच महत्वपूर्ण रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें विराट कोहली तोड़ सकते हैं.
1- वनडे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक:
वनडे क्रिकेट में कोहली पिछले कुछ सालों में सबसे धुरंधर बल्लेबाज बनकर उभरे है. इस बात को उनके आलोचक भी स्वीकार करते हैं. उन्होंने बेहद कम समय में ही 38 एकदिवसीय शतक जड़ दिये है, जिसमें से कप्तान के रूप में विराट ने 16 शतक लगाये . गौरतलब है कि वनडे में कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने सर्वाधिक 22 शतक बनाये है. अब अगर कोहली को पोंटिंग का रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए महज सात शतक की दरकार होगी. हालांकि, एक साल में सात शतक जड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए कितना कठिन होता है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. मगर आसान लक्ष्य तो विराट कोहली को वैसे भी पसंद नहीं है. तो ऐसे में कुछ भी हो सकता है.
2- विदेशी धरती पर सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान:
टीम इंडिया ने साल 2018 का ज्यादातर समय विदेशी धरती पर ही बिताया. खास कर टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के दौरे पर भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इसकी वजह से कप्तान कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन कोहली ने अपनी हिम्मत और कड़ी मेहनत से साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली एंड कंपनी ने लाजवाब प्रदर्शन कर सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. मेलबर्न में खेले गए ऐतिहासिक "बॉक्सिंग डे" टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया 37 साल लंबा इंतजार खत्म किया. आखिरी बार वर्ष 1981 में भारत ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्रांउड पर टेस्ट मैच जीता था. इस जीत के साथ ही विराट ने कप्तान के तौर पर विदेशी धरती पर ग्यारह टेस्ट मैच में विजय प्राप्त करने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर दी है.
यह भी पढ़े: 2019 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड से मिलेगी चुनौती, पढ़ें पूरे साल का शेड्यूल
3- टी20 अंतरराष्ट्रीय में बनाए सबसे ज्यादा रन:
जब भी किसी मैच को संकट से उबारने की बात आती है तो अमूमन विराट कोहली से आस लगाई जाती है. इसी विजह से क्रिकेट का कोई भी फाॅर्मेट हो कोहली ने हर जगह पर अपनी शानदार छाप छोड़ रखी है. विराट ने 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलकर 49.25 की औसत और 136.12 की स्ट्राइक रेट से 2167 रन बनाये है. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट चौथे स्थान पर है. 2019 में कोहली इस लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच सकते है, लेकिन इसके लिए उन्हें तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ना होगा. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 2271 रनों के साथ शीर्ष स्थान पर मौजूद है. विराट के साथी रोहित शर्मा 2237 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है. जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक 2190 रन बनाकर विराट से ज्यादा नहीं पर हां आगे तो हैं ही.
4- सबसे तेज 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में केवल ग्यारह बल्लेबाज ही ऐसे है जो 20,000 से ज्यादा रन बना पाए हैं. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और सनथ जयसूर्या, दक्षिण अफ्रीका के जेक कालिस और एबी डीविलियर्स, पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक तथा वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। अब ऐसे में कोहली से ही उम्मीद की जा सकती है कि वो इस भारी भरकम रिकाॅर्ड को तोड़ सकें. गौरतलब है कि विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट में सबसे तेज 19,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने बका कीर्तिमान हासिल किया है. उन्होंने 399 पारियों में 19012 रन बना दिये है और इस साल केवल 988 रन बनाकर विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते है.
5- आईपीएल में 5000 रन बनाने का रिकॅार्ड:
आईपीएल 2019 में एक मजेदार रिकॉर्ड बनने की संभावना है. तकरीबन 10 साल से चल रहे आईपीएल में दो बल्लेबाज इस मुकाम पर आ पहुंचे है कि उन्हें अपने करियर में 5000 रन बनाने के लिए कुछ ही रनों की जरूरत है. इन दो खिलाड़ियों में एक नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल हैं. गौरतलब है कि आईपीएल में सर्वाधिक रन चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के है, जिन्होंने 172 पारियों में 4985 रन बनाये है. दूसरे स्थान पर बिराजमान आरसीबी के कप्तान विराट ने केवल 155 पारियों में 38.35 की औसत और 130.76 के स्ट्राइक रेट से 4948 रन बनाने का रिकाॅर्ड है.