2019 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड से मिलेगी चुनौती, पढ़ें पूरे साल का शेड्यूल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IANS)

Cricket Schedule for Team India 2019: भारतीय टीम के लिए साल 2018 खट्टी-मीठी यादों के साथ जा चूका है, और साल 2019 का शुभारम्भ हो चूका है. जहां टीम इंडिया को साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और इंग्लैंड (England) दौरे पर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह मात खानी पड़ी वहीं भारतीय टीम घरेलू दौरे पर आई मेहमान टीमों को मात देनें में कामयाब रहा. भारतीय टीम के लिए 2019 भी काफी चुनौतियां लेकर आ रहा है. जी हां इस साल टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है, साथ ही कप्तान विराट कोहली की टीम को विश्व कप के रूप में भी एक बहुत बड़ी चुनौती है.

बता दें कि कप्तान विराट कोहली की सेना को आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) से पहले 13 एकदिवसीय मैच खेलने हैं. इसके अलावा पांच T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं. वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है लेकिन भारत का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. इस बार विश्व कप राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है. यानी टूर्नमेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें आपस में एक-दूसरे से खेलेंगी.

2019 में टीम इंडिया का पूरा टाइम शेड्यूल

बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां 3 जनवरी से भारत का मेजबान टीम के साथ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जायेगा. भारत इस टेस्ट श्रृंखला में 2-1 की बढ़त के साथ लीड बनाए हुए है.