हार्दिक पंड्या Vs क्रुणाल पंड्या: साउथ अफ्रीका मैच से पहले दोनों का हुआ आमना-सामना, जानिए कौन पड़ा भारी
हार्दिक और क्रुणाल पंड्या (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बताना चाहते है कि वेस्टइंडीज दौरे में पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा नहीं थे. दक्षिण अफ्रीका (SA) के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए हार्दिक सहित उनके भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को भी टीम में जगह मिली है. इसी कड़ी में दोनों भाई मैदान पर नेट प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.  बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 15 सितंबर 2019 से धर्मशाला में हो रही है.

इस वीडियो को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो बल्लेबाजी कर रहे है जबकि उनके बड़े भाई क्रुणाल (Krunal Pandya) गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे है. इस दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आक्रामक शॉट लगाने का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. वे इस दौरान मैदान की हर तरह गेंद मार रहे है. यह वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें-

हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर वीडियो किया शेयर-

बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी-20 मैचों के दौरान टीम इंडिया के फिनिशर की मानें जाते है. जबकि क्रुणाल भी टीम इंडिया के अहम ऑलराउंडरों में शुमार हैं. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) यही उम्मीद करेगी कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दोनों बेहतर प्रदर्शन करें. यह भी पढ़े-एमएस धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, हार्दिक की हुई वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इस प्रकार है टीम इंडिया-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.