IND vs SA 2nd T20I: मोहाली में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया, देखें लिस्ट
टीम इंडिया (Photo: Getty Images)

India vs South Africa 2nd T20I 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को एचपीसीए स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium Dharamshala) में होना था, लेकिन धर्मशाला में पिछले रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से पहला मुकाबला रद्द करना पड़ा था.

इस सीरीज से टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर से मैदान में वापसी कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था. वहीं उनकी अनुपस्थिति में रविंद्र जडेजा लगातार टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं.

इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं विराट कोहली

पहला मैच बारिश की वजह से धुल जानें के बाद दोनों टीमों कि नजर अब दुसरे T20 मुकाबले पारी टिकी हुई है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर इस सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी. यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st T-20I: धर्मशाला में झमाझम हो रही है बारिश, मैच पर छाया संकट, देखें वीडियो

बात करें टॉप के तीन बल्लेबाजों की तो उपकप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली का जगह लगभग फिक्स है. वहीं चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने बल्ले से कई शानदार पारियां खेली थीं.

वहीं विकेटकीपर की भूमिका में एक बार फिर टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत के उपर भरोसा जता सकती है. लेकिन पंत को भी इस सीरीज में सजग रहना होगा, क्योंकि लगातार फ्लॉप साबित हो रहे पंत को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी अब इनके उपर सवाल उठाने खड़े कर दिए हैं. वहीं छठवें, सातवें और आठवें नंबर पर क्रमशः हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

जी हां ऐसा इसलिए क्योंकि कप्तान विराट कोहली आगामी T20 वर्ल्ड कप को लेकर अपना मंशा पहले ही जाहिर कर चुकें हैं कि वह अपने बल्लेबाजी लाइनअप में गहराई लाना चाहतें हैं और इसलिए वह टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं.

वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी एक बार फिर टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं. यह भी पढ़ें- IND vs SA T20 Series 2019: कप्तान विराट कोहली के साथ कुछ युवा शुरू करेंगे विश्व टी20 की तैयारियां

संभावित टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.