IND vs NZ 2nd Test Match 2020: क्राइस्टचर्च में टर्बो टच में दिखी भारतीय टीम, देखें प्रैक्टिस सेशन का अनोखा वीडियो
भारतीय टीम प्रैक्टिस करते हुए (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs New Zealand 2nd Test Match 2020: वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में मिली हार के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल स्टेडियम (Hagley Oval Stadium) में खेले जानें वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही है. प्रैक्टिस के दौरान टीम के खिलाड़ियों ने क्ष्रेत्ररक्षण के लिए टर्बो टच (Turbo Touch) सेशन रखा था. इस दौरान सभी खिलाड़ी रग्बी फुटबॉल (Rugby football) जैसे कुछ खेल मैदान में खेलते हुए नजर आए.

बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच 29 जनवरी यानि शनिवार को क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल स्टेडियम (Hagley Oval Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार तड़के सुबह चार बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में 3.30 बजे आएंगे. मेजबान टीम न्यूजीलैंड फिलहाल दो मैचों की T20 श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है. मेजबान टीम न्यूजीलैंड चाहेगी कि वह दूसरे मैच को भी जीतकर 60 महत्वपूर्ण अंक हासिल करे, वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतकर 60 अंको के साथ सीरीज बराबरी करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st Test Match 2020: जानिए वेलिंग्टन में किन कारणों की वजह से हारी विराट सेना

बात करें क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम के बारे में तो विकेट पर घास रहने वाला है और यहां पर सीमर्स को मदद मिल सकती है. वेलिंग्टन की तरह यहां भी पिच थोड़ा धीमा रह सकती है और उछाल भी एक समान नहीं रहेगा. इस मैच में भी एक बार फिर टॉस अहम भूमिका निभा सकती है और इसी तरह घास रही तो दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. मैच के पहले और पांचवें दिन बारिश आने की संभावना है, लेकिन फिर भी मैच में परिणाम मिलने की पूरी संभावना है.