England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd Test Match 2025 Day 2 1st Inning Scorecard Update: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lords) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 337 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 83 ओवर में चार विकेट खोकर 251 रन बना लिए थे. आज यानी 11 जुलाई को दूसरे दिन का खेल जारी हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें: Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? लॉर्ड्स में खेले जा रहे टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दूसरे दिन ये टीम बनी फेवरेट
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
3RD Test. WICKET! 112.3: Brydon Carse 56(83) b Mohammed Siraj, England 387 all out https://t.co/omiZVl1naJ #ENGvIND #3rdTEST
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
टीम इंडिया की पहली पारी
लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 44 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद ओली पोप और जो रूट ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 153 रन तक लेकर गए.
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 112.3 ओवरों में 387 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से स्टार बल्लेबाल जो रूट ने सबसे ज्यादा 104 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान जो रूट ने 199 गेंदों पर 10 चौके लगाए. जो रूट के अलावा ब्रायडन कार्स ने 56 रन बटोरे.
दूसरी तरफ, टीम इंडिया को नितीश कुमार रेड्डी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह के अलावा नितीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिला.
इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड की बल्लेबाजी: 387/10, 112.3 ओवर (जैक क्रॉली 18 रन, बेन डकेट 23 रन, ओली पोप 44 रन, जो रूट 104 रन, हैरी ब्रूक 11 रन, बेन स्टोक्स 44 रन, जेमी स्मिथ 51 रन, क्रिस वोक्स 0 रन, ब्रायडन कार्स 56 रन, जोफ्रा आर्चर 4 रन और शोएब बशीर नाबाद 1 रन.)
टीम इंडिया की गेंदबाजी: (जसप्रीत बुमराह 5 विकेट, मोहम्मद सिराज 2 विकेट, रवींद्र जडेजा 1 विकेट और नितीश कुमार रेड्डी 2 विकेट).
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY