Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 25 नो बॉल (No Ball) डाले जो कि भारतीय टीम के गेंदबाजों द्वारा 10 साल बाद सर्वाधिक नो बॉल डाले गए हैं. भारतीय टीम के इस लापरवाही भरी गेंदबाजी की चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है. टीम ने इससे पहले साल 2010 में कोलंबो टेस्ट (Colombo Test) के दौरान श्रीलंका (Sri Lanka) की पहली पारी में 16 नो बॉल फेंके थे. हालांकि भारत ने उस मैच को जीता था.
बात करें टेस्ट क्रिकेट में कब सर्वाधिक नो बॉल पड़ा तो यह शर्मनाक रिकॉर्ड साल 1977 में ब्रिजटाउन (Bridgetown) में खेले गए मैच में बना. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (West Indies vs Pakistan) के बीच खेले गए इस मुकाबले में कुल 103 नो बॉल पड़े जो कि विश्व रिकॉर्ड है. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 395.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए कुल 173 रन अतिरिक्त खर्च किए थे.
बता दें कि मेहमान टीम इंग्लैंड द्वारा चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए भारत को 420 रनों का लक्ष्य मिला हुआ है. वहीं टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 144 रन पर छह विकेट गवांकर मैदान में संघर्ष कर रही है. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 51 गेंद में 45 और रविचंद्रन अश्विन 16 गेंद में दो रन बनाकर नाबाद है.
टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (50), चेतेश्वर पुजारा (15), उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (0), विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (11) और वाशिंगटन सुंदर (0) हैं. गिल, रहाणे और पंत को जहां जेम्स एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है. वहीं रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को जैक लीच और सुंदर को डॉम बेस ने आउट किया है.