IND vs BAN T20 Series 2019: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में इन बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी
बांग्लादेश की टीम (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh T20 Series 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अगले महीने खेले जाने वाले तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश क्रिकेट की टीम में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal), तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन (Al-Amin Hossain) और अराफात सन्नी (Arafat Sunny) की वापसी हुई है. भारतीय दौरे के लिए टीम की कमान टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के हाथों में सौपी गई है.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला T20 मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में तीन नवंबर को खेला जाएगा. वहीं इस इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः सात और 10 नवंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) राजकोट (Rajkot) और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें- IND vs BAN, CWC 2019: मिलिए भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान वायरल हो रही बुजुर्ग महिला चारुलता पटेल से, देखें वीडियो

भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, असीफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफत सन्नी, मोहम्मद सैफुद्दीन, अल अमीन हुसैन, मुस्ताफिजूर रहमान और शफीउल इस्लाम