India vs Bangladesh इंदौर टेस्ट: भारत की बांग्लादेश पर 343 रनों की बढ़त, मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक
भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Photo Credits IANS)

इंदौर: मयंक अग्रवाल (243) के करियर के दूसरे दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे (86) की उम्दा अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के होल्कर स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.  मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए हैं.

रवींद्र जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रनों पर नाबाद लौटे. इन सभी के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 54 रनों का योगदान दिया. यह भी पढ़े: IND vs BAN 1st T20I 2019: मुश्फीकुर रहीम की शानदार बल्लेबाजी, बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से हराया

बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे. बांग्लादेश की ओर से अबू जायेद ने चार विकेट लिए हैं जबकि इबादत हुसैन और मेहेदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली है.