India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. 28 सितंबर को बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर हैं. वहीं, बांग्लादेश (Bangladesh) की अगुवाई नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) करते नजर आएंगे. Hardik Pandya Stats In T20 Againts Bangladesh: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन, यहां देखें दिग्गज आलराउंडर के आंकड़ें
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से तैयार हैं. युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम में अनुभवी हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें होंगी. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी अकेले अपने दम पर मैच को पलटने का हुनर रखता है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई हैं. इस सीरीज में मयंक यादव को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका दिया गया है. दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम का एलान अब तक नहीं हुआ हैं. यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब इन दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब हुई तो वहीं बांग्लादेश की टीम महज एक मैच ही जीत सकी. साल 2019-20 में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी जो दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले को बांग्लादेश की टीम 7 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही थी. हेड टू हेड रिकॉर्ड नजर डालें तो साफतौर पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है. पिछले 5 टी20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की हुई है.
सीरीज में टीम इंडिया करना चाहेगी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने की तैयारी में है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होती है.
ऐसा कारनामा करने दीपक चाहर हैं इकलौते गेंदबाज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में खेले गए मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. दीपक चाहर ने 3.2 ओवर में 7 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे. उस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम महज 144 रन पर सिमट गई थी. यह दीपक चाहर के टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इसके अलावा टीम इंडिया और बांग्लादेश के मैचों में कोई गेंदबाज 5 विकेट हॉल नहीं ले सका है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब.