India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. 28 सितंबर को बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर हैं. वहीं, बांग्लादेश (Bangladesh) की अगुवाई नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) करते नजर आएंगे. India Likely Playing XI for 1st T20I vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में इन धुरंधरो के साथ उतरेगी टीम इंडिया, यहां डाले संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से तैयार हैं. युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम में अनुभवी हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें होंगी. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी अकेले अपने दम पर मैच को पलटने का हुनर रखता है. ऐसे में चलिए बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा हैं हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साल 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था. अब तक बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 5 टी20 मुकाबले खेल हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 24.50 की औसत से 6 विकेट झटके हैं. हार्दिक पांड्या की इकॉनमी रेट 9.18 की रही है. हार्दिक पांड्या का बेस्ट प्रदर्शन 2/28 का है. बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या ने 5 मैचों की 4 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 33.66 की औसत से 101 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या की स्ट्राइक रेट 174.13 की है. हार्दिक पांड्या का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 50 रन रहा है.
आगामी सीरीज में यह रिकॉर्ड बना सकते हैं हार्दिक पांड्या
अगर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या 5 विकेट चटका लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. अभी यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है. भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैच में 90 विकेट लिए हैं. हार्दिक पांड्या के 102 मैच में 86 विकेट है. वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 89 विकेट लिए हैं. लेकिन बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल (96 विकेट) के नाम है.
भारतीय सरजमीं पर ऐसे हैं हार्दिक पांड्या के आंकड़े
भारतीय सरजमीं पर हार्दिक पांड्या ने 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 31 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 554 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या की औसत 23.08 और स्ट्राइक रेट 136.79 की रही है. इस बीच हार्दिक पांड्या के बल्ले से 1 अर्धशक निकला है. हार्दिक पांड्या का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 71 रन रहा है. गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 31.36 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए हैं. हार्दिक पांड्या की इकॉनमी रेट 7.97 की रही है. इस दौरान हार्दिक पांड्या का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 का रहा है.
कुछ ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का टी20 इंटरनेशनल करियर
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में खेला था. हार्दिक पांड्या ने अब तक 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसकी 79 पारियों में 22 बार नाबाद रहते हुए 26.17 की औसत से 1,523 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 25.63 की औसत से 86 विकेट अपने नाम किए हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या का बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर चार विकेट रहा है.