India vs Australia 3rd T20 2018: भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय मैदान में शानदार रंग में बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत (India) ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा दी गई 164 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. लेकिन इसी बीच एक हास्यास्पद घटना सामने आ रहा है. जी हां भारतीय पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल की एक बॉल को स्टेट सिक्स लगाया और वो बाल सीधे सिक्योरिटी गार्ड के हाथ में चली गई. उसके बाद कैमरा खिलाड़ियों को छोड़कर बस उस सिक्योरिटी गार्ड को कैच करने करने लगा. उसके बाद दर्शक दीर्घा में उपस्थित सभी दर्शक उस गार्ड को बधाई देने लगे.
भारत ने इस श्रृंखला की तीसरी मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. कप्तान विराट कोहली ने (61*) और दिनेश कार्तिक (22*) की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 6 विकेट से हराया.
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने दो गेंदें शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.