India vs Australia 2019 Series: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की T20 सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन से खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे इसका फैसला आज चयन समिति मुंबई में करेगी. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 24 फरवरी से विशाखापट्ट्नम में T20 सीरीज के साथ शुरू होगी, वहीं दूसरा मुकाबला 27 फरवरी को बैंगलोर में होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 2 मार्च को हैदराबाद में होगी, वहीं दूसरा वनडे 5 मार्च को नागपुर, तीसरा वनडे 8 मार्च को रांची, चौथा वनडे 10 मार्च को मोहाली और आखिरी वनडे 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- India vs Australia 2019: भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की इन खिलाड़ियों की छुट्टी, इनको मिला मौका
बता दें कि विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद 23 मार्च से आईपीएल (IPL) का आयोजन होगा. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी.