India tour of New Zealand 2019: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंच गई है. इस दौरे की शुरूआत 23 जनवरी 2019 से होगी. भारतीय टीम यहां पांच वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज खेलेगी. माना जा रहा है की वनडे सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. वनडे रैंकिंग में जहां भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है वहीं न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर काबिज है. अगर T20 रैंकिंग की बात करें तो भारत दूसरे और न्यूजीलैंड पांचवे नंबर पर है.
अगर भारत के गेंदबाजों की बात करें तो न्यूजीलैंड की जमींन पर सबसे सफल गेंदबाज भारत के जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले (Anil Kumble) और तीसरे नंबर पर जहीर खान (Zaheer Khan) का नाम आता है.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली वनडे में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: माइकल क्लार्क
जवागल श्रीनाथ:
भारतीय टीम के तरफ से न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे सफल गेंदबाज की बात करें तो पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ हैं. जी हां उन्होंने अपनी तेजी से 1992 से 2003 के दौरान 18 वनडे मैच खेलकर रिकॉर्ड 38 विकेट चटकाए हैं.
अनिल कुंबले:
जवागल श्रीनाथ के बाद भारतीय टीम में जम्बो नाम से मशहूर पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले कीवी टीम के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. जी हां कुंबले कीवी टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड में खेलते हुए 12 मैच में 14 विकेट लिए हैं
जहीर खान:
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इस लाइन में तीसरे नंबर पर आते हैं. जी हां जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर सबसे सफल गेंदबाज जहीर खान रहे हैं. जहीर खान ने कीवी टीम के खिलाफ खेलते हुए 12 मैच में 14 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या विवाद पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- टीम के पास विकल्प के तौर पर रविंद्र जडेजा हैं
बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में कंगारू खिलाड़ियों को परास्त किया है. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड पहुंची भारतीय टीम के सामने कड़ी चुनौती है. कीवियों के खिलाफ वह पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा.