India A National Cricket Team vs AFG A National Cricket Team, 2nd Semi Final Match Scorecard: भारतीय ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 (ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 25 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला जा रहा हैं. India A vs Afghanistan A, Semi Final 2 Live Toss Update: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ए के कप्तान दरवेश रसूली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ए के खिलाफ होने वाले मैच में अजेय भारत ए की टीम अपना रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी. इस टूर्नामेंट में एक या दूसरे खिलाड़ी के आगे आने और पहल करने से भारत ए में प्रतिभा की कमी नहीं है. यूएई के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा की आतिशी बल्लेबाजी और पाकिस्तान ए के खिलाफ अंशुल कंबोज के 3 विकेट के बाद, आयुष बदोनी ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में 51 रन बनाकर ओमान को हराया.
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
AFG A 206/4 in 20 Overs #INDvAFG | #ACC | #MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 | #INDAvAFGA https://t.co/JjNI5DFVTo
— LatestLY (@latestly) October 25, 2024
Afghanistan finishes strong with a massive total! Can India pull off the chase? 🔥🏏 Follow for more! #INDvAFG pic.twitter.com/u23VofNpcS
— Cricket Pulse 🌍🏏 (@albiceleste_22) October 25, 2024
इस बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ए के कप्तान दरवेश रसूली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ए के टीम का आगाज धमाकेदार हुआ और पहले विकेट के लिए सेदिकुल्लाह अटल और जुबैद अकबरी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 85 गेंदों पर 137 रन बोर्ड पर लगा दिए.
अफगानिस्तान ए की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए. अफगानिस्तान ए की तरफ से सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा 83 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान ने 52 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाए. सेदिकुल्लाह अटल के अलावा जुबैद अकबरी ने 64 रन बनाए.
इंडिया ए की टीम को आकिब खान ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. इंडिया ए की ओर से रसिख दार सलाम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. रसिख दार सलाम के अलावा आकिब खान ने एक विकेट लिए. इंडिया ए की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 207 रन बनाने हैं. इंडिया ए की टीम यह मुकाबला जीतकर फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ए से भिड़ना चाहेगी.