IND-W vs SA-W 3rd T20 2024 Playing 11: कल सीरीज बराबरी करने उतरेगी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे; यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

IND-W vs SA-W 3rd T20 Playing 11 2024: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार, 9 जुलाई को खेले जाने वाला है. यह मैच चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुवात शाम 7 बजे होगी. यह भी पढें: IND-W vs SA-W, 2nd T20I Match Abandoned Due to Rain: बारिश ने फेरा टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी, रद्द हुआ मैच

भारतीय टीम को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को जीत के लिए 190 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 177 रन ही बना सकी. जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट पर 177 रन बनाए. हालांकि अफ्रीका की पारी के खत्म होने के बाद बारिश ने दस्तक दी और लगातार जारी रही, जिसके कारण अंपायरर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया. तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल मेहमान टीम 1-0 से आगे है. ऐसे में तीसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया 1 -1 बराबरी करना चाहेगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हेड तो हेड रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 30 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 16 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. जबकि 12 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है. इसके अलावा दो मुकाबला रद्द हो गया है.

भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना

पहले दोनों टी20 मुकाबला में भारतीय टीम के गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने भारतीय टीम के खिलाफ जमकर रन बनाए. ऐस में भारतीय टीम तीसरे टी20 मुकाबले में गेंदबाजी क्रम में बड़ा बदलाव कर सकती है. शबनम एमडी शकील को डेब्यू को करने का मिल सकता है मौका. शबनम शकील आंध्र प्रदेश की दाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप जीतकर बहुत कम उम्र में ही सफलता का स्वाद चख लिया. शबनम विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स के खेलते हुए दिखे थी. शबनम ने डब्ल्यूपीएल में अब तक सिर्फ चार मैच खेले हैं. जिसमें 4 विकेट चटकाए. बता दें की टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में चार बदलाव किये थे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारती: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेट कीपर)/ऋचा घोष (विकेटकीपर), एस सजाना, पूजा वस्त्रकार, श्रेयांका पाटिल, शबनम एमडी शकील, राधा यादव

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, मारिज़ैन काप्प, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, एनेरी डर्कसेन, एलिज़-मारी मार्क्स, सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा