IND vs WI Test Series 2023: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय खिलाड़ियों की हो सकती हैं छुट्टी, लिस्ट में बड़े दिग्गजों का नाम शामिल
टीम इंडिया (Photo Credits: ICC/Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों मिली करारी हार के बाद से ही टीम इंडिया की काफी आलोचना हुई है. 7 से 11 जून तक लंदन (London) में खेले गए डब्लूटीसी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए. साल 2013 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद से ही टीम इंडिया को अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) के इंतजार में पूरे 10 साल हो चुके है.

साल 2013 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत चौथी बार हारा है. इसके बाद साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली थीं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था. इसके बाद डब्लूटीसी 2021-23 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. 'IPL जीतना इतना आसान नहीं है विराट...', रोहित शर्मा की कप्तानी का सौरव गांगुली ने किया बचाव; देखें पूरा वीडियो

बता दें कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के साथ अपना अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चरण शुरू करेगी. हालिया प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी तय मानी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है.

इन दिग्गजों पर गिर सकती हैं गाज

चेतेश्वर पुजारा

काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे नंबर के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर हो सकते हैं. पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन काफी कम हो गया है. पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे के बाद चेतेश्वर पुजारा को बाहर भी कर दिया गया था. हालांकि, काउंटी क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन की वजह से चयनकर्ता ने पुजारा को इंग्लैंड में फाइनल के लिए वापस खेलने के लिए टीम में शामिल किया, लेकिन पुजारा ने निराश ही किया.

केएस भरत

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत को ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से फाइनल में खेलने का मौका मिला था. भरत को इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वहां भी वह औसत ही रहे थे. टेस्ट क्रिकेट में केएस भरत ने अब तक 8 पारियों में केवल 18.4 की औसत से केवल 129 रन बनाए हैं.

उमेश यादव

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने डब्लूटीसी के फाइनल में अपने करियर का 57वां टेस्ट खेला और उमेश यादव का प्रदर्शन एकदम निराशाजनक रहा था. भले ही उमेश यादव ने दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था. उमेश यादव का प्रदर्शन विशेष रूप से घर से बाहर टेस्ट में काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. जिसकी वजह से उमेश यादव को आगामी वेस्टइंडीज दौरे से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं.