IND vs WI Test Series 2023: वेस्टइंडीज में पिछले 4 टेस्ट सीरीज कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन, दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. 3 जुलाई को टीम इंडिया के खिलाड़ी दौरे के लिए रवाना होंगे. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम घोषित की.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से हो जाएगी. इसके बाद दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के साथ ही दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपने-अपने अभियान की शुरुआत कर लेगी. Sachin Tendulkar Record: वर्ल्ड कप 2023 में टूट सकता हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज खिलाड़ी की निगाहें; यहां देखें चौंका देने वाले आंकड़ें

वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टीम इंडिया ने जीते हैं 9 टेस्ट

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने अब तक 51 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 9 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 16 मुकाबलों में टीम को हार का समाना करना पड़ा है. इनके अलावा 26 मैच ड्रा रहे हैं. आखिरी बार साल 2019 में सबीना पार्क में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं, जिसमें टीम इंडिया ने 257 रन से जीत हासिल की थी. उस मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में हनुमा विहारी ने शानदार शतक जड़ा था.

वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने जीते है पिछला 4 टेस्ट सीरीज

वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया ने अब तक 12 टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें से उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है जबकि 7 में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी पिछली 4 सीरीज में जीत दर्ज की है. आखिरी बार साल 2002 में वेस्टइंडीज ने अपने घर पर टीम इंडिया को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया था.

वेस्टइंडीज में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज की धरती पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं. अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज में 11 मुकाबलों में 31.28 की औसत के साथ 45 विकेट झटके हैं. इशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज में 9 टेस्ट की 17 पारियों में 18.60 की औसत से 41 विकेट हासिल किए हैं. फिलहाल मोहम्मद शमी ने 20 और रविचंद्रन अश्विन ने 17 विकेट चटकाए हैं.

इन भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में 17 टेस्ट में 65.59 की औसत से 1,511 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज में 13 टेस्ट में 70.20 की शानदार औसत के साथ 1,404 रन बटोरे हैं. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर वीवीएस लक्ष्मण हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज में 47.75 की औसत से 1,146 रन बनाए हैं. सक्रिय भारतीय बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे ँ 514 और विराट कोहली ने 463 रन बनाए हैं.

वेस्टइंडीज में अजिंक्य रहाणे का औसत शानदार

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज में बल्लेबाजी करना पसंद है. वेस्टइंडीज की धरती पर अजिंक्य रहाणे ने अब तक 5 टेस्ट में 102.80 की उम्दा औसत से 514 रन बनाए हैं. इस बीच अजिंक्य रहाणे ने अपनी 8 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर अजिंक्य रहाणे का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 108 रन रहा है. अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज में पिछले 4 पारियों में 64*, 24, 102 और 81 रन बटोरे हैं.