Sachin Tendulkar Record: वर्ल्ड कप 2023 में टूट सकता हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज खिलाड़ी की निगाहें; यहां देखें चौंका देने वाले आंकड़ें
सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: 27 जून को आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्‍ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के नए सीजन का आगाज करेगी, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी. इस बीच इतने वन डे मुकाबले हैं कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड टूटने की कगार पर पहुंच जाएगा. सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक खिलाड़ी बेहद करीब हैं. Suryakumar Yadav: महज इतने रन बनाते ही सूर्यकुमार यादव दोबारा बन जाएंगे नंबर 1 बल्लेबाज, ये धुरंधर खिलाड़ी टॉप पर

विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 तक तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

बता दें कि एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने का कीर्तिमान भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं, जिसमें 49 शतक तो वनडे इंटरनेशनल में हैं. सचिन तेंदुलकर का आखिरी शतक साल 2012 में बांग्‍लादेश के खिलाफ मीरपुर में आया था.

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने एक वनडे और खेला, फिर रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड के बेहद ही करीब भारत के ही विराट कोहली आ गए हैं. विराट कोहली अब तक 46 शतक लगा चुके हैं, यानी सचिन तेंदुलकर से महज तीन शतक पीछे हैं. यानी तीन और शतक लगाते ही कोहली सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे. वहीं, चार शतक लगाने ही न सिर्फ वर्ल्ड के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जो वनडे इंटरनेशनल में 50 शतक पूरा करने के साथ ही सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान भी तोड़ देंगे.

वर्ल्ड कप तक विराट कोहली को करीब 10 से 11 वनडे मुकाबले खेलने को मिल सकता हैं. टीम इंडिया जब अगले महीने वेस्‍टइंडीज से भिड़ेगी तो तीन मुकाबले किंग कोहली को यहां पर मिलेंगे. इसके बाद 31 अगस्‍त से लेकर 17 सितंबर तक एशिया कप होना है, वहां पर कम से कम चार से पांच मैच तो मिलेंगे ही, इससे ज्‍यादा भी मिल सकते हैं. वहीं विश्‍व कप से ठीक पहले टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

इसके बाद वर्ल्ड कप कप में लीग चरण में ही नौ मैच मिलेंगे. अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में अपनी जगह बना लेती है तो ये मैच बढ़कर दस से 11 तक हो सकते हैं. यानी वर्ल्ड कप खत्‍म होते होते अब से लेकर तब तक विराट कोहली कम से कम 18 से 20 मैच खेल चुके होंगे. इन मैचों में किंग कोहली को तीन से चार शतक की दरकार है.

सचिन तेंदुलकर से कम मुकाबलों में ही पूरे कर सकते हैं 49 वनडे शतक

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अगर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होते हैं तो वे शतकों के मामले में तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे ही, साथ ही सचिन तेंदुलकर के काफी पहले 49 शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेलकर 49 शतक लगाए थे, वहीं विराट कोहली 274 मैचों में ही 46 शतक जड़ चुके हैं. अगर रन मशीन कोहली 20 मुकाबले और खेल लेते हैं तो ये आंकड़ा 294 मैचों तक जाएगा, जो कि सचिन तेंदुलकर के मुकाबले बहुत कम मैच होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली इस कीर्तिमान को कब छू पाएंगे.