मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) जारी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से जीत लिया हैं. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली हैं. पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई हैं.
कप्तान रोहित शर्मा काफी लंबे समय के बाद शतक जड़ा. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से कुल 2 छक्के भी निकले थे. इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. Virat Kohli 500 International Match: 20 जुलाई को विराट कोहली बना देंगे अनोखा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के साथ इस खास लिस्ट में दर्ज करवा लेंगे अपना नाम
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए थे. इसके अलावा रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट किरयर का 10वां शतक भी पूरा कर लिया था. बता दें कि रोहित शर्मा के इन 2 छक्कों की वजह से उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया हैं. दरअसल, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की जीत के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की जीत में 401 छक्के जड़ दिए हैं. दरअसल, रोहित शर्मा ने उन मैचों में 401 छक्के जड़े हैं, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की हैं. वहीं अपनी टीम की जीत में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पाकिस्तान पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हैं. जब-जब पाकिस्तान टीम ने जीत दर्ज की, शाहिद अफरीदी ने 299 छक्के लगाए हैं. इस मामले में पूर्व वेस्टइंडीजी खिलाड़ी क्रिस गेल का नाम तीसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल ने 276 छक्के लगाए हैं.
टीम की जीत में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्म- 406
शाहिद अफरीदी- 299
क्रिस गेल- 276
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटनेशनल क्रिकेट में 442 मैचों में 529 छक्के जड़ें हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पहले पायदान पर हैं. क्रिस गेल ने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल से रोहित शर्मा महज 24 छक्के ही पीछे हैं.