मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को एक पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी किया. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा.
इस दौरे पर विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी, जो कैरेबियाई धरती पर अपना कमाल दिखाना चाहेंगे. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी. IND W vs BAN W 1st ODI: अमनजोत के पदार्पण में चार विकेट, भारत ने बांग्लादेश को 152 रन पर समेटा
500 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले चौथे भारतीय बनने के लिए तैयार हैं किंग कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 498 मैच खेले हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर इंटरनेशनल दोनों टेस्ट खेलते ही 500 अंतरराष्ट्रीय पूरे कर लेंगे. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (664), पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (538) और राहुल द्रविड़ (509) के बाद 500 इंटरनेशनल खेलने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय और विश्व के 11वें खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं. इस दौरान विराट कोहली मैचों के मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इंजमाम उल हक (499) को पीछे छोड़ देंगे.
टेस्ट शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर सकते हैं कोहली
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक लगाए हुए हैं. किंग कोहली 1 शतक और लगाते ही शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन (29) की बराबरी कर लेंगे. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (28), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (28) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (28) को पीछे छोड़ देंगे.
अगर विराट कोहली 1 शतक लगा लेते हैं, तो टेस्ट में सक्रिय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के बाद तीसरा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.