IND vs WI ODI Series 2023: इतना रन बनाते ही विराट कोहली रच देंगे इतिहास, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़ें
Virat Kohli (Photo: Facebook)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच गुरुवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया. इसी जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच त्रिनिदाद (Trinidad) में खेला जाएगा.

सीरीज के दूसरे वनडे में ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला भारतीय समयनुसार मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा. ICC T20 World Cup 2024 Schedule: टी20 विश्व कप 4 से 30 जून तक खेला जाएगा- रिपोर्ट

बता दें कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी, जो अपने प्रदर्शन से वेस्टइंडीज में कोहराम मचा सकते हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं.

13 हजार वनडे रन बनाने के करीब हैं विराट कोहली

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 57.32 की औसत के साथ 12,898 रन बना चुके हैं. 102 रन और बनाते ही विराट कोहली वनडे में अपने 13,000 रन पूरे कर लेंगे. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18,426) के बाद ये आंकड़ा छूने वाले विराट कोहली भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके साथ-साथ विराट कोहली 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा (14,234), रिकी पोंटिंग (13,704) और सनथ जयसूर्या (13,430) के क्लब में विराट कोहली अपना नाम दर्ज करवा लेंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2,500 वनडे रन वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 66.50 की शानदार औसत के साथ 2,261 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली 2,500 रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. वेस्टइंडीज की धरती पर विराट कोहली ने 18 वनडे खेले हैं और इसकी 17 पारियों में उन्होंने 58.92 की औसत से 825 रन बटोरे हैं. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर किंग कोहली अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं.