IND vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में वापसी करेंगे भुवनेश्वर कुमार? ये वीडियो दे रहा है संकेत
भुवनेश्वर कुमार (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में अपने अगले मुकाबले की तैयारी कर रही है. भारत का अगला मैच वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 27 जून को होगा. ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. मंगलवार को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए. भुवनेश्वर का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वापसी कर सकते हैं.

बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को कैप्शन दिया गया कि, "देखो नेट्स में किसने वापसी की है?" बता दें कि भुवनेश्वर कुमार 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में घायल हो गए थे. उनकी मासपेशियों में खिचाव आ गया था. उस मैच में वह अपने ओवर्स भी पूरे नहीं कर पाए थे. एक नजर डालिए भुवनेश्वर के अभ्यास वाले वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:-  IND vs WI,CWC 2019: वेस्टइंडीज से दो-दो हाथ करने से पहले कप्तान विराट कोहली ने मैदान नहीं यहां बहाया पसीना, देखें वीडियो

भारत ने अभी तक विश्व कप में लाजवाब प्रदर्शन किया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मैच धुल गया था. इस समय अंक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर है. वेस्टइंडीज ने 6 में से सिर्फ 1 मैच जीता है. अंक तालिका में कैरिबियन टीम आठवें पायदान पर है.