IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-० से आगे चल रही भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है. इस दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास कप्तान के तौर पर रहते हुए टीम के लिए सबसे अधिक जीत दिलाने का सुनहरा मौका है. जी हां विराट कोहली के कप्तानी में भारतीय टीम 27 बार जीत हासिल कर चुकी है. ऐसे में अगर कोहली के कप्तानी में आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया जीत हासिल करती हैं तो वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे.
फिलहाल विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 27-27 जीत के साथ क्रमशः पहले पायदान पर काबिज हैं. टीम इंडिया के लिए धोनी ने जहां 60 टेस्ट मैच खेलते हुए 27 बार सफलता प्राप्त की है, वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने मात्र 47 मैच खेलते हुए 27 सफलता प्राप्त की है. इस लिस्ट में फिलहाल दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का नाम आता है. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व टीम इंडिया ने की कड़ी मेहनत, देखें तस्वीर
बता दें कि कोहली के कप्तानी में टीम इंडिया ने देश के बाहर कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 12 जीते हैं और 9 में टीम को हार मिली है, वहीं पांच मैच ड्रॉ हुए हैं. भारतीय कप्तानों में सबसे ज्यादा टेस्ट जीत रेशियो भी विराट कोहली के नाम है. विराट की कप्तानी में भारत ने 57.44 फीसदी मैच जीते हैं. वो भारत के इकलौते ऐसे टेस्ट कप्तान हैं (कम से कम पांच टेस्ट मैच), जिनका इस मामले में रेशियो 50 से ज्यादा है.