IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 257 रनों के बड़े अंतर से मात देते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-० से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले कप्तान बन गए हैं.
इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रमशः 27-27 जीत के साथ पहले स्थान पर मौजूद थे, लेकिन अब जमैका टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान बन गए हैं. बता दें कि विराट कोहली ने यह मुकाम अपने 48वें टेस्ट मैच में हासिल किया. यह भी पढ़ें- दोनों टीमों के बीच मैदान में चल रहा था संघर्ष तो वहीं विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में पढ़ रहे थे ये किताब
Virat Kohli now has more Test wins (28) than any other Indian captain 🏆#WIvIND pic.twitter.com/AQKUD1c9HT
— ICC (@ICC) September 2, 2019
वहीं इस श्रेणी में तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आता है. टीम इंडिया ने गांगुली के कप्तानी में 21 टेस्ट जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में 14 टेस्ट मैच जीते हैं. गांगुली ने यह उपलब्धि 49 टेस्ट खेलते हुए हासिल किया था. जबकि अजहरुद्दीन 47 टेस्ट में यह कारनामा किया था.