IND vs SA 1st T20: डरबन में खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला, जानें इस मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड
Team India (Photo Credit: Twitter/@mufaddal_vohra)

India vs South Africa Test Series: गुरुवार को टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत रविवार यानी 10 दिसंबर से होने वाली हैं. सीरीज का पहला मुकाबला डर्बन (Durban) में खेला जाना है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में हैं.

साउथ अफ्रीकी दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. वहीं, वनडे सीरीज में केएल राहुल अगुवाई करते नजर आएंगे. जबकि टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. IND vs SA ODI Series 2024: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शुभमन गिल, यहां देखें कैसे दे रहे कांटे की टक्कर

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज काफी अहम मानी जा रही हैं. क्योंकि ब्लू टीम को यहां अबतक एक बार भी खिताब हाथ नहीं लगी है. मौजूदा टीम में यह काबिलियत है जो इतिहास को बदल सकती है. अगर इस दौरे पर टीम इंडिया को नाकामयाबी हाथ लगती है तो कप्तान रोहित शर्मा समेत इन पांच खिलाड़ियों का अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. सबकी सबसे बड़ी वजह इन खिलाड़ियों की उम्र है.

साल 2023-24 के बाद टीम इंडिया अगली बार दिसंबर 2027-2028 में टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीका का दौरा करेगी. उस दौरान स्टार गेंदबाज आर अश्विन और कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी करीब 40 के हो जाएंगे. इस उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल भरा हो सकता हैं.

मौजूदा समय में दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की उम्र 37 साल है. अगले अफ्रीकी दौरे तक वह करीब 41 साल के हो जाएंगे. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हैं जो अगली टेस्ट सीरीज तक करीब 40 के हो जाएंगे.

बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा स्टार गेंदबाज विराट कोहली भी 35 प्लस के हो चले हैं, जबकि दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा भी 35 के करीब हैं. वहीं टीम इंडिया के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी की मौजूदा उम्र 33 साल है. ऐसे में ये सभी खिलाड़ी भी आगामी दौरे तक करीब 40 साल के हो जाएंगे.

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा.