T20 World Cup 2024 Final IND vs SA: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में आज यानी 29 जून को रात आठ बजे से खेला गया. इससे पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच गुरूवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं.
टीम इंडिया अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरेगी तो साउथ अफ्रीका की टीम पहला आईसीसी खिताब अपने नाम करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. Team India Record In Barbados: बारबाडोस में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, खिताबी मुकाबले से पहले देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ये दोनों टीमें पहली बार फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने जा रहीं हैं. दोनों टीमों के पास कई मैच विनर प्लेयर मौजूद हैं, इसीलिए इस मैच में इन दोनों टीमों के कुछ बड़े खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा.
इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
रोहित शर्मा बनाम मार्को जानसन
भारतीय टीम के कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले दो मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. फाइनल मुकाबले में भी रोहित शर्मा अपने बल्ले से रन बनाना चाहेंगे, लेकिन उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा. क्योंकि पॉवरप्ले में रोहित शर्मा का सामना मार्को जानसन से होगा, जो इस सीजन अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में मार्को जानसन अब तक पॉवरप्ले में 6 विकेट ले चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच का घमासान देखने लायक रहेगा.
विराट कोहली बनाम कगिसो रबाडा
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार खराब फार्म से जूझ रहे हैं. लेकिन विराट कोहली फाइनल मैच में अपने बल्ले से महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहेंगे. इसके लिए विराट कोहली को पॉवरप्ले में अपना विकेट बचाकर रखना होगा, तभी विराट कोहली क्रीज पर टिके रहकर बड़ी पारी खेल सकते हैं. हालांकि, पॉवरप्ले में विराट कोहली के लिए कगिसो रबाडा बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. टी20 क्रिकेट में कगिसो रबाडा ने विराट कोहली के सामने 48 गेंदों में 51 रन खर्च किए हैं, जबकि 6.31 की स्ट्राइक रेट से 4 बार आउट भी किया है. यह मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने वाला है.
सूर्यकुमार यादव बनाम तबरेज शम्सी
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए बीच के ओवर में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने सेमीफाइनल मुकाबले में भी इंग्लैंड के खिलाफ 47 रनों की एक अच्छी पारी खेली थी. सूर्यकुमार यादव फाइनल मुकाबले में भी अपने बल्ले से अच्छा योगदान देना चाहेंगे. हालांकि, बीच के ओवर में सूर्यकुमार यादव का सामना तबरेज शम्सी से होगा. तबरेज शम्सी ने ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को एक बार ऑउट किया है और 31 गेंदों पर 39 रन खर्च किए हैं. सूर्यकुमार यादव ने तबरेज शम्सी के सामने 1 छक्का और 4 चौका भी लगाया है. इन दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा.
क्विंटन डी कॉक बनाम जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक शानदार लय में नजर आ रहे हैं. हालांकि, क्विंटन डी कॉक के लिए टीम इंडिया के सामने रन बनाना आसान नहीं होगा, क्योंकि पॉवरप्ले में क्विंटन डी कॉक का सामना जसप्रीत बुमराह से होगा, जो इस समय शानदार लय में हैं. जसप्रीत बुमराह और क्विंटन डी कॉक एक दूसरे की क्षमताओं को अच्छी तरह से समझते हैं. ओवरऑल टी20 क्रिकेट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने क्विंटन डी कॉक को 1 बार आउट किया है और 9 गेंदों में मात्र 8 रन खर्च किए हैं.
हेनरिक क्लासेन बनाम कुलदीप यादव
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों के सामने हेनरिक क्लासेन के आंकड़े बेहतरीन हैं. इस मुकाबले में बीच के ओवरों में हेनरिक क्लासेन का सामना कुलदीप यादव से होगा. हालांकि, ओवरऑल टी20 क्रिकेट में हेनरिक क्लासेन के आंकड़े कुलदीप यादव के खिलाफ अच्छे हैं. हेनरिक क्लासेन ने कुलदीप यादव के खिलाफ 18 गेंदों पर 172.22 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए हैं, जिसमें 3 छक्के और एक एक चौका भी शामिल है. लेकिन कुलदीप यादव इस समय शानदार लय में हैं, जबकि हेनरिक क्लासेन का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है. इसीलिए, यह आमना-सामना बेहद ही शानदार होने वाला है.