IND vs SA, 4th T20I Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज पर कब्जा करने के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo: @ProteasMenCSA/@BCCI)

South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th T20I Match: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला आज यानी 15 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोहानसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (The Wanderers Stadium) में रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. South Africa vs India T20 Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़े

तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 107 रनों की तूफानी पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान तिलक वर्मा ने 55 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जड़ें. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 220 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करना उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 208 रन ही बना सकीं.

भारत की युवा टीम चौथे टी20 मुकाबले में दबाव में होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद करेगी. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा से बड़े रन की उम्मीद की जा सकती है.

दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच चार मैचों की T20 सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुकी है. वांडरर्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अंतिम मुकाबले में दोनों टीमें जोरदार भिड़ंत के लिए तैयार हैं. सीरीज में पिछड़ रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी का प्रदर्शन अस्थिर रहा है. सलामी जोड़ी से लेकर मिडिल ऑर्डर तक, रीज़ा हेंड्रिक्स, रयान रिक्लटन, ऐडन मार्करम और डेविड मिलर अपनी फॉर्म में नहीं दिख रहे.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA Head To Head Record)

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2006 में खेला गया था. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 12 बार विजयी हुआ है. 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है. हेड टू हेड में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. देखना होगा कि टी20 सीरीज में कौन सी टीम जीतती है.

इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

ट्रिस्टन स्टब्स: दक्षिण अफ्रीका के घातक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने पिछले 10 मैचों में 147.67 की शानदार स्ट्राइक रेट और 36.29 की औसत से 254 रन बनाए हैं. ट्रिस्टन स्टब्स की आक्रामक बल्लेबाजी टीम को ठोस शुरुआत दिलाने में सहायक रहती है.

पैट्रिक क्रूगर: दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी पैट्रिक क्रूगर ने पिछले 6 मैचों में 9.33 की इकॉनमी से 8 विकेट अपने नाम किए हैं.इस दौरान पैट्रिक क्रूगर का 13.75 स्ट्राइक रेट रहा है.

मार्को जानसेन: अफ्रीकी स्टार आलराउंडर मार्को जानसेन ने पिछले 5 मैचों में 7.47 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं. मार्को जानसेन की लाइन और लेंथ उन्हें बल्लेबाजों के लिए एक चुनौतीपूर्ण गेंदबाज बनाती है.

संजू सैमसन: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने पिछले 9 मैचों में 176.96 की शानदार स्ट्राइक रेट और 35 की औसत से 315 रन बनाए हैं. संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए कई आक्रामक पारियां खेली हैं.

सूर्यकुमार यादव: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पिछले 9 मैचों में 169.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 230 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में सहायक साबित होती है.

वरुण चक्रवर्ती: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने पिछले 6 मैचों में 7.04 की इकॉनमी और 9.6 की स्ट्राइक रेट के साथ 15 विकेट चटकाए हैं. आज के मुकाबले में भी वरुण चक्रवर्ती कोहराम मचा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

दक्षिण अफ्रीका: रयान रिक्लटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, ऐडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हाइनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, एंडिले सिमेलाने, जेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लुथो सिपमला.

टीम इंडिया: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रामनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.