IND vs PAK: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेला जा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) को 8 विकेट से हरा दिया. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. बहरहाल, अब दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इंडिया और पाकिस्तान मैच पर है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें रविवार यानी 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में टकराएंगी.
दोनों टीमों के बीच यह ग्रुप-ए का मुकाबला होगा. अब तक दोनों टीमों ने इस वर्ल्ड कप में 1-1 मुकाबले खेल चुकी हैं. पाकिस्तान की टीम का मुकाबला अमेरिका के खिलाफ था, जहां पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जीता था. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. Virat Kohli Stats Againts Pakistan: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसा हैं विराट कोहली, ‘रन मशीन’के आकंड़ो पर एक नजर
टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अबतक दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान 1 मुकाबला जीत पाया है. वहीं, 1 मैच टाई रहा है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 9 मुकाबलों में जीत मिली है और पाकिस्तान 3 मैच ही जीत पाई है. आखिरी बार दोनों टीमें साल 2022 में भिड़ी थीं. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था.
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 मैच की 5 पारियों में 308 की औसत और 132.75 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82* रन रहा है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा ने 6 मैच में 68 रन बनाए हैं. एक्टिव गेंदबाजों में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच में 4 विकेट झटके हैं. हार्दिक पांड्या के अलावा अर्शदीप सिंह के नाम 1 मैच में 3 विकेट है.
पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन
पाकिस्तान के एक्टिव खिलाड़ियों में मोहम्मद रिजवान ने टीम इंडिया के खिलाफ 2 मैच की 2 पारियों में 83 रन बनाए हैं. इस दौरान मोहम्मद रिजवान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 79 रन रहा है. मोहम्मद रिजवान के अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम इंडिया के खिलाफ 2 मैच में 68 रन बनाए हैं. बाबर आजम के बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला है. गेंदबाजी की बात करें तो हारिस रऊफ के नाम टीम इंडिया के खिलाफ 2 मैच में 3 विकेट है. हारिस रऊफ के अलावा शाहीन अफरीदी ने भी टीम इंडिया के खिलाफ 2 मैच खेले हैं और 3 विकेट अपने नाम किए हैं.
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 28 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली 130.66 की स्ट्राइक रेट से 1,142 रन बनाए हैं. विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 40 मुकाबलों में 36.25 की औसत से 1,015 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 14 मैच में 38.75 की औसत से 465 रन बनाए हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम 21 विकेट है. दूसरी तरफ, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद आमिर ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 18-18 विकेट लिए हैं.