मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला कल यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत के लिए मैदान पर उतरेगी.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. IND vs PAK, World Cup 2023: विराट कोहली-शाहीन शाह अफरीदी से लेकर बाबर आजम-जसप्रीत बुमराह तक, इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी जंग
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम 2-2 मैच खेल चुकी है. अब इन दोनों टीमों का अगला मुकाबला कल होने वाला है. 14 अक्टूबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ने वाली है. भारत-पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप मैच पर केवल टीम इंडिया और पाकिस्तान के ही क्रिकेट फैन्स नहीं बल्कि पूरी दुनिया के फैन्स की नज़र रहती है. ऐसे में इन दोनों के कुछ रोचक आकंड़ों को भी जानना जरूरी है.
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 134 वनडे मैच खेले गए हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने 56 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत नसीब हुई है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे मैचों के इतिहास में 5 मैच ऐसे रहे हैं, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला था, जबकि आजतक एक भी मैच बराबर नहीं हुआ है.
बता दें कि टीम इंडिया ने अपने घरेलू पिचों पर 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने अपने घरेलू पिचों पर खेले गए वनडे मैचों में 14 बार टीम इंडिया को हराया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानी पिचों पर पाकिस्तान के खिलाफ 11 वनडे मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भारतीय पिचों पर टीम इंडिया के खिलाफ 19 मैचों में जीत दर्ज की है.
इनके अलावा न्यूट्रल वेन्यू पर भी टीम इंडिया और पाकिस्तान ने कई वनडे मुकाबले खेले गए हैं. टीम इंडिया ने न्यूट्रल वेन्यू पर 34 मैचों में पाकिस्तान को हराया है, जबकि पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर 40 बार टीम इंडिया को हराई है.













QuickLY