मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज यूएई (UAE) में हो चुका है और सब बेसब्री से आज भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दुबई (Dubai) में खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार है. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. आज शाम साढ़े सात बजे टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी. IND vs NZ T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने मैदान में कई मस्ती देखें वीडियो
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां किंग कोहली के हाथों में है. वहीं न्यूजीलैंड की अगुवाई बल्लेबाज केन विलियमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही पाकिस्तान से हारकर वर्ल्ड कप में बाहर हो सकते हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ आज खेला जाएगा. दोनों के लिए आज होने वाला मुकाबला बेहद अहम है. भारत के लिए ये मैच जीतना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इस मैच से ही सेमीफाइनल का सफर तय होगा.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कभी हरा नहीं पाया है. टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेंले है, जिसमें उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. फैंस की उम्मीदें एक बार फिर उनके दो सबसे बड़े मैच विनर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेगी. भारत और न्यूजीलैंड के इस मैच में टॉस का बेहद अहम रोल रहने वाला है
कप्तान विराट पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बाद हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2016 में भारत में हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी थी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में युवा भारतीय खिलाड़ी कोहराम बचाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया को इस बार टी20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.