IND vs ENG Test Series 2024: इंग्लैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाज ने बरपाया हैं कहर, बनाए सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
Rahul Dravid, Sachin Tendulkar (Photo: X)

IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज कल यानी 25 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा. पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने हैदराबाद में जमकर पसीने बहाते नजर आए. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. ऐसे में इस सीरीज का हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी. IND vs ENG Test Series 2024: आगामी टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा बना सकते हैं बड़ा कीर्तिमान, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ देंगे पीछे; देखें आकंड़े

इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने सभी टीमों के खिलाफ जमकर रन बनाया हैं. इंग्लैंड के खिलाउ भी सचिन तेंदुलकर का बल्ला खूब चला है. इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 32 टेस्ट मैचों में 4 और 13 अर्धशतक की मदद से 2535 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर का औसत 51.73 का रहा है.

सुनील गावस्कर: इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुनील गावस्कर दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर ने 38 टेस्ट मैचों में 2483 रन बनाए हैं. इस दौरान सुनील गावस्कर के बल्ले से चार शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं.

विराट कोहली: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगलता है. साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. इसके बाद विराट कोहली ने 2018 इंग्लैंड दौरे पर दो शतकों के साथ 593 रन बनाए थे. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से अबतक 1991 रन निकल चुके हैं.

राहुल द्रविड़: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. राहुल द्रविड़ ने अपनी करियर में कई शानदार पारियां खेली है. इंग्लैंड के खिलाफ भी राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने 21 टेस्ट मैचों में 60.93 की औसत से 1950 रन बनाए हैं.

गुंडप्पा विश्वनाथ: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ इस मामले में पांचवें पायदान पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ गुंडप्पा विश्वनाथ ने 30 टेस्ट मैचों में 37.42 की औसत से 1880 रन बनाए हैं. इस दौरान गुंडप्पा विश्वनाथ के बल्ले से चार शतक और 12 अर्धशतक भी निकले है.