IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज कल यानी 25 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा. पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने हैदराबाद में जमकर पसीने बहाते नजर आए. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. ऐसे में इस सीरीज का हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
पहला मुकाबला हैदराबाद में 25 से 29 जनवरी के बीच, दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 से 6 फरवरी के बीच, तीसरा मैच राजकोट में 15 से 19 फरवरी के बीच, चौथा मुकाबला रांची में 23 से 27 फरवरी के बीच और पांचवां मुकाबला धर्मशाला में 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा. सभी मुकाबले दिन में ही खेले जाएंगे. IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए ये सीरीज दोनों टीमों के लि काफी अहम मानी जा रही है. सीरीज के शुरुआती दो मैचों में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में सभी की नजर कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाली है. इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा.
रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती क्रिकेट के तीनों ही फॉरमेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में होती हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक टीम इंडिया के लिए 295 मैच जीत चुके हैं. इंग्लैंड सीरीज में रोहित शर्मा एक मैच जीतते ही भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे. एमएस धोनी ने भारत के लिए 535 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 295 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं.
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के इस क्लब में हो जाएंगे शामिल
भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 313 जीत का हिस्सा रहे हैं. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 307 मुकाबले जीते थे. ऐसे में रोहित शर्मा भारत के लिए 300 मैच जीतने के क्लब में शामिल होने से सिर्फ 5 जीत दूर हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली- 313 जीत
सचिन तेंदुलकर- 307 जीत
रोहित शर्मा- 295 जीत
एमएस धोनी- 295 जीत
युवराज सिंह- 227 जीत
राहुल द्रविड़- 216 जीत
एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड पर भी रोहित शर्मा की निगाहें
कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में रोहित शर्मा ने 3737 रन बनाए हैं, जिसमें 77 छक्के शामिल हैं. रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में अगर 2 छक्के जड़ देते हैं तो वह टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे. एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 78 छक्के ठोके हैं.













QuickLY