IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज कल यानी 25 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा. पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने हैदराबाद में जमकर पसीने बहाते नजर आए.
दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. ऐसे में इस सीरीज का हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. IND vs ENG, 1st Test Playing XI: विराट कोहली के बिना इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, नंबर-4 पर दिख सकता है ये धुरंधर; प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पहला मुकाबला हैदराबाद में 25 से 29 जनवरी के बीच, दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 से 6 फरवरी के बीच, तीसरा मैच राजकोट में 15 से 19 फरवरी के बीच, चौथा मुकाबला रांची में 23 से 27 फरवरी के बीच और पांचवां मुकाबला धर्मशाला में 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा. सभी मुकाबले दिन में ही खेले जाएंगे.
हैदराबाद और विशाखापत्तनम में पहले दो टेस्ट के लिए भारत को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कमी खलेगी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है. ऐसे में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से कोई एक विराट कोहली की भरपाई कर सकता है. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
रवींद्र जडेजा: इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 29 पारियों में 35.37 की औसत से 51 विकेट झटके हैं. रवींद्र जडेजा ने 1 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया (89) के बाद रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के ही खिलाफ लिए हैं. रवींद्र जडेजा ने 27 पारियों में 31.96 की औसत से 799 रन भी बनाए हैं.
आर अश्विन: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया गेंदबाज आर अश्विन ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था. आर अश्विन ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 35 पारियों में 28.59 की औसत से 88 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन ने 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 9 टेस्ट की 17 पारियों में 49.80 की औसत के साथ 747 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 253 रन और बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 14वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी टीम के खिलाफ 1,000 रन नहीं बनाए हैं.