IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज कल यानी 25 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा. पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने हैदराबाद में जमकर पसीने बहाते नजर आए. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. ऐसे में इस सीरीज का हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
पहला मुकाबला हैदराबाद में 25 से 29 जनवरी के बीच, दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 से 6 फरवरी के बीच, तीसरा मैच राजकोट में 15 से 19 फरवरी के बीच, चौथा मुकाबला रांची में 23 से 27 फरवरी के बीच और पांचवां मुकाबला धर्मशाला में 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा. सभी मुकाबले दिन में ही खेले जाएंगे. IND vs ENG Test Series 2024: इंग्लैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाज ने बरपाया हैं कहर, बनाए सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज दोनों टीमों के लि काफी अहम है. सीरीज के शुरुआती दो मैचों में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नजर नहीं आएंगे. ऐसे में सभी की नजर कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाली है.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं इंग्लैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर पिछले 12 सालों से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. ऐसे में बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम 12 साल के इस सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी.
हैदराबाद में बारिश के आसार?
पहले टेस्ट के दौरान हैदराबाद में बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, हैदराबाद में 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच बारिश होने की उम्मीद नहीं है. पहले टेस्ट के दौरान हैदराबाद में लगभग तापमान तकरीबन 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मौसम पूरी तरह साफ रहेगा.
पिच रिपोर्ट
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. हैदराबाद की पिच काफी सपाट होती है. हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे विकेट से स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद देखने को मिलती है. ऐसे में स्पिनर्स का इस पिच पर एक अहम रोल रहेगा. इस पिच पर रन भी जमकर बनते हैं.
यहां देखें दोनों टीमें
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.